News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Ukraine-Russia Conflict: भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा


नई दिल्ली, : रुस और यूक्रेन के बीच हालात पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है। इसी बीच भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइनों के साथ चर्चा चल रही है। सूत्रों के अनुसार, यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए 15 फरवरी को एडवाइजरी जारी की है। दूतावास पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हुए है। सूत्रों ने एएनआइ को बताया कि, हम जानते हैं कि कई भारतीय छात्र इस समय यूक्रेन में हैं और उनके परिवार अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। सूत्रों ने आगे कहा, यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों के जवाब देने के लिए दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं।