Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP: अमेरिका से फोन कर पत‍ि ने पत्नी को दिया तीन तलाक, डेढ़ साल से पहले हुई थी शादी


अमरोहा। दहेज की मांग पूरी न होने पर अमेरिका में रहने वाले पति ने कॉल कर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे पहले अमेरिका में साथ रहते हुए मारपीट भी की थी, जिसमें दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद वहां पर मुकदमा खत्म हो गया था। अब पीड़िता ने नगर कोतवाली में पति समेत चार ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पीरजादा का है। यहां रहने वाली शरमीन खान की शादी 11 अक्टूबर 2022 को मोहल्ला चाहगौरी निवासी डा. खुर्शीद अहमद के बेटे मंसूर अजीम सिद्दीकी के साथ हुई थी। मायके वालों ने शादी में काफी दान-दहेज दिया था और 65 लाख रुपये खर्च किए थे। मंसूर अजीम सिद्दीकी परिवार का इकलौता बेटा है और अमेरिका में नौकरी करता है।

शादी के आठ द‍िन बाद द‍िए थे 10 लाख रुपए

आरोप है कि शादी के बाद से ही शरमीन खान को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। लिहाजा शादी के आठ दिन बाद ही शरमीन के स्वजन ने ससुराल वालों को 10 लाख रुपये और दिए। बाद में पति अमेरिका चला गया तथा पत्नी को भी वहीं बुला लिया और शर्त रखी कि उसके मायके वाले कार व फर्नीचर खरीदने के लिए पैसे देंगे।

पत्नी की शि‍कायत पर अमेर‍िका ग‍िरफ्तार हुआ था पत‍ि

आरोप है कि पति ने अमेरिका में भी पत्नी के साथ मारपीट की। 8 मार्च 2023 को विवाहिता शरमीन खान ने वहीं राकविल स्टेट आफ मैरीलैंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस मंसूर अजीम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर ले गई थी। जानकारी मिलने पर स्वजन ने काफी मन्नतें की तो विवाहिता ने पति की जमानत करा दी। जमानत पर आने के बाद मुकदमा खर्च के लिए मंसूर अजीम ने ससुराल वालों से साढ़े चार लाख रुपये और ले लिए।

मुकदमा खत्म होने के बाद 21 मई 2023 को मंसूर अजीम ने पत्नी को यह कहकर अमेरिका से भारत भेज दिया कि वह भी जल्दी ही आएगा। इस दौरान 15 दिसंबर 2023 को शरमीन के मामा ने मंसूर अजीम को कॉल कर उसे बुलाने के लिए कहा।

आरोप है कि मंसूर अजीम ने काल पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में पति मंसूर अजीम सिद्दीकी के साथ डा. खुर्शीद अहमद, विकार फात्मा व शीबा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।