Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

UP-बिहार के यात्रियों के लिए हुई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा


नई दिल्ली, । होली पर यात्रियों को आराम से घर जाने के लिए एक बार फिर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। होली के पहले रेलवे के इस घोषणा से बिहार और यूपी वालों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए कुछ और होली स्‍पेशल रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसको लेकर सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि किस- दिन कहां के लिए ट्रेन चलेगी।

04048/04047 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)

04048 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक वीरवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी । मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाज़ीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)

04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 23.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से सांय 05.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा,पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।