Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: भूमाफियाओं पर कसी नकेल, सवा 4 साल में 41 की संपत्ति कुर्क, 170 पर गैंगेस्टर एक्ट


  • नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनावों में योगी सरकार भूमाफियों पर एक्शन को बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले सवा चार साल में 41 मूमाफियाओं की संपत्ति कुर्क की है। जिसमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से लेकर अतीक अहमद जैसे लोग भी शामिल हैं। यूपी सरकार का दावा है कि जुलाई तक प्रदेश में 41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क की गई है। इसके तहत 2 पर रासुका, 170 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 399 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और उनके 28 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। सरकार का दावा है कि इस कार्रवाई से 1.5 लाख एकड़ से ज्यादा की जमीन खाली कराई गई है।

जिले स्तर पर तलाशे जा रहे हैं भूमिया

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता संभालने के बाद से भूमाफियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी। और चार स्तरीय एंटी एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। साथ ही भूमाफियाओं की तलाशी के लिए जिले स्तर पर अभियान शुरू किया गया। जुलाई तक की कार्रवाई में प्रदेश में 41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क की गई है। दो पर रासुका, 170 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 399 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और 28 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा 102 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमण करने वालों की भी पहचान की है। और इसके आधार पर 187 भूमाफियाओं को भी जेल भेजा गया है। और 22,992 राजस्व संबंधी मुकदमें, 857 सिविल मामलों प मुकदमें और 4407 एफआईआर कराई गई है।