Latest News पटना बिहार

UP Election : बीजेपी से गठबंधन नहीं होने पर अकेले चुनाव लड़ेगी JDU,


  1. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेशक हम बीजेपी के साथ गठबंधन करना पसंद करेंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम अकेले जाने का विकल्प चुन सकते हैं.

UP Assembly Election 2022: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ना पसंद करेगी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर वह अपने बूते चुनावी समर में उतरने से नहीं कतराएगी. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी पार्टी की रणनीति पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ”निस्संदेह हम वहां लड़ने जा रहे हैं. बेशक हम बीजेपी के साथ गठबंधन करना पसंद करेंगे. लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम अकेले जाने का विकल्प चुन सकते हैं.”

बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन में भागीदार भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तरप्रदेश में सत्ता में है और यहां उसने पांच साल पहले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी. पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जेडीयू हालांकि बिहार और राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की सहयोगी है लेकिन अन्य राज्यों में इनका गठबंधन नहीं बन पाया है. जेडीयू ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ सफलता हासिल कर मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में वहां आयी थी, लेकिन सत्ता में आयी बीजेपी ने हाल ही में पूर्वोत्तर राज्य में जेडीयू के कई विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया.