Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय लखनऊ

UP Police Exam: पहली शिफ्ट खत्म, जानें कैसा रहा पेपर, यूपी में कॉन्स्टेबल बनने के लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल


 नई दिल्ली। यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए पहले दिन यानी कि 17 फरवरी, 2024 की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है। इस परीक्षा में लाखाें कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है, जो कि 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। इसी बीच जल्द ही यह मालूम पड़ सकेगा कि परीक्षा का स्तर कैसा रहा है। कैंडिडेट्स को यह पेपर कैसा लगा। इस मामले पर कुछ समय में ही अपडेट मिल सकेगी।

 

UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा में हुई निगेटिव मार्किंग

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जा रही है।

UP Police Constable Exam Answer Key 2024: जल्द जारी होगी आंसर-की

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कल, 18 फरवरी, 2024 को समाप्त होने के बाद जल्द ही आंसर-की रिलीज की जा सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान एक साथ हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

;