News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Vidhansabha: दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन


नई दिल्ली, । देश में अगले महीने से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी रण में अपने योद्धाओं को उतारने के लिए भाजपा नेता लगातार मंथन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। भाजपा कार्यालय में हो रही इस बैठक में यूपी, मणिपुर और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई नेता इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

बता दें कि भाजपा यूपी के लिए अपने 194 उम्मीदवारों और पंजाब के लिए 34 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। हालांकि, मणिपुर के लिए भाजपा ने अभी एक भी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात, मणिपुर में दो और पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक-एक चरण में मतदान होगा। उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा जबकि मणिपुर में 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी।

यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव

वहीं, यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को पांचों राज्‍यों में मतगणना होगी।