News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Election: दोपहर 1.30 बजे तक 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तर24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नदिया जिले में मतदान हो रहा है। इस चरण में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नदिया जिले की 45 सीटों पर मतदान है। चौथे चरण में हिंसा के बाद इस चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

– दोपहर 1. 30 बजे तक 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

– बिधाननगर से TMC प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस ने बूथ संख्या 265 और 272 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से हिंसा और पत्थरबाजी का आरोप लगाया।

– सुबह 11 बजे तक 36 फीसदी मतदान

– टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए आईएसएफ कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।

– पश्चिम बंगाल में जारी पांचवें चरण के वोटिंग के बीच बीजेपी के नेता आज 10.30 बजे कोलकाता में चुनाव आयोग से मिलेंगे. बीजेपी नेता सीएम ममता बनर्जी के कूचबिहार टेप की शिकायत करेंगे।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने बांग्ला और अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में आज जो मतदान करने वालें हैं, उनसे अपील है कि भारी संख्या में वोट डालें। फर्स्ट टाइम वोटर्स को खासकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।’