News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र की हालत खराब, CM ठाकरे ने पीएम मोदी से की बात


नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद देश के हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र का कोरोना से काफी बुरा हाल हो गया है।

बिगड़ रहे राज्य के हालात
कोरोना के कारण बिगड़ रहे हालात को देखते हुए राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राज्य में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मदद मांगी। सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन भेजा जाए। बीते 24 घंटे में राज्य में 63,729 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए। जबकि 398 लोगों की मौत हो गई।