Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

World Youth Skills Day: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया पिता-पुत्र का एक भावुक वीडियो


 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। World Youth Skills Day: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी के युवाओं को हुनरमंद बनाने में लगे हुए हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ हुनरमंद भी बनाया जा रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अलग से कुछ कोर्स भी शुरु किए गए हैं। आज ‘World Youth Skills Day’ है, इस मौके पर उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक पिता-पुत्र का उनको अपने कारोबार बढ़ाने से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि जब हमारा युवा हुनरमंद होगा तो देश भी तरक्की करेगा। आज ‘World Youth Skills Day’ पर मैं देश के सभी युवाओं से अपील करता हूं, अपने हुनर को पहचानें, उस पर मेहनत करें, आप सबके लिए दिल्ली में हमने Delhi Skill and Entrepreneurship University खोली है। आइए, मिलकर देश को आगे बढ़ाते हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों की दिशा में कई काम किए गए हैं। दिल्ली के शिक्षा माडल को देखने के लिए दूसरे प्रदेशों के भी शिक्षा मंत्री यहां का दौरा कर चुके हैं। इसी तरह से दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला जिसकी वजह से दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली के युवाओं को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रखा जाए उनमें तकनीकी विकसित की जाए जिससे वो पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी का भी बेहतर इस्तेमाल कर सकें और आगे बढ़ सकें। जब देश का युवा आगे बढ़ेगा तो ही देश तरक्की करेगा।