वाशिंगटन, । अमेरिका में समलैंगिक विवाह (Marriage Equality) को सुरक्षा देने वाले विधेयक को निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। अब इसे उच्च सदन सीनेट में पास कराना होगा, जहां डेमोक्रेट और रिपब्लिकन बराबरी की स्थिति में हैं। उल्लेखनीय है कि यह विधेयक 1996 के विवाह एक्ट के रक्षा अधिनियम को निरस्त करता है। हालांकि, विधेयक को सीनेट में पास कराना एक चुनौती होगी। विधेयक के पक्ष में रिपब्लिकन सांसदों को तोड़ना होगा।
गर्भपात के अधिकार पर रोक
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात के अधिकार पर रोक लगाने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद पेश किए गए इस विधेयक के पक्ष में 267 और विरोध में 157 वोट पड़े। विधेयक के पक्ष में डेमोक्रेट सांसदों के साथ 47 रिपब्लिकल सांसदों ने भी वोट डाला। रेस्पेक्ट फार मैरिज एक्ट अमेरिकी राज्यों को दूसरे राज्य में किए गए वैध विवाह को मान्यता देने के लिए मजबूर करेगा। इसके अलावा यह समान-लिंग ही नहीं बल्कि अंतरजातीय विवाहों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा।
2015 में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये अधिकार
साल 2015 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले के जरिए समलैंगिक जोड़ों को शादी करने का अधिकार दे दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि कानून समलैंगिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें शादी करने से नहीं रोका जा सकता। जस्टिस एंथनी कैनेडी ने फैसले में कहा था, ‘समाज की पुरानी मान्यताओं के कारण किसी भी समलैंगिक शख्स को अकेले रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। शादी करना उसका अधिकार है और सभी को समान अधिकार देना कानून का फर्ज है।’ तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसेे बड़ा कदम बताया था।