अररिया (आससे)। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा गुरुवार को फारबिसगंज अंतर्गत पिपरा बांध (परमान नदी) के पूर्ण कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। पिपरा बांध का निर्माण कार्य आरडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया है। इस बांध के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के आम लोगों को बाढ़ के दौरान बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
बांध के साइड वर्क को एक सप्ताह के अंदर निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुनील कुमार अलबेला एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा पदाधिकारी मौजूद थे।