विन्ध्याचल, मीरजापुर। माघ महीने की अमावस्या के अवसर पर विन्ध्यधाम में आने वाली श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के दृष्टिगत जिलाधाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधाधिकारी यूपी सिंह, नगरमजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट विनयकुमार जयहिन्द ईओ नगरपालिका ओमप्रकाश ने विन्ध्याचल के समस्त स्नान घाटों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रमुख घाटों पर पानी मे बैरिकेडिंग, घाटों की साफ सफाई के साथ साथ विन्ध्यवासिनी मन्दिर का भी निरीक्षण किया। गंगा घाटों पर स्थाई रूप से महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए बने स्थानों पर काफी गन्दगी देख एडीएम ने ईओ को ब्लीचिंग पॉवडर इत्यादि छिड़कने के निर्देश जारी किए। वहीं प्रकाश व्यवस्था पर ईओ और नगरपालिका अध्यक्ष को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रकाश व्यवस्था व साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए । पुलिस विभाग को भी उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्य स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल नम्बर अधिकारियों के पास मौजूद होने चाहिए।उक्त समय पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।