प्रयागराज, । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के नाम से शिक्षकों को अनर्गल मैसेज भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के नाम से फर्जी वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। वाट्सएप पर कुलपति की प्रोफाइल फोटो लगाकर नए नंबर से शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है।
चीफ प्राक्टर ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बेरोजगारी के खिलाफ प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने डंडा फटका।
प्रयागराज में बेरोजगारी का विरोध कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज, ट्रेन रोकने की कोशिश
यह भी पढ़ें
वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों को कथित तौर पर परेशान करने का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है। फर्जी वाट्सएप ग्रुप बनाने की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्जी ग्रुप से शिक्षकों को मैसेज भेजकर किया जा रहा परेशान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार का आरोप है कि एक व्यक्ति ने कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव के नाम से वाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाया। फिर उसने इसी पर कुलपति की तस्वीर लगाई और इसके बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अलग-अलग तरह का मैसेज भेज कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था।
चीफ प्राक्टर बोले- कुलपति की ओर से ऐसा कोई ग्रुप नहीं बनाया गया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर पता चला कि ऐसा कोई ग्रुप कुलपति की ओर से नहीं बनाया गया है। इसके आधार पर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।