पटना

उत्तरप्रदेश में चुनाव अवश्य लड़ेगी जदयू : उपेंद्र कुशवाहा


अध्यक्ष ने कहा भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरने की होगी प्राथमिकता

शेखपुरा (आससे)। शेखपुरा पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जदयू हर हाल में चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरने की प्राथमिकता होगी। इस दिशा मे सकारात्मक पहल कदमी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में महत्वपूर्ण नीतियां बनाई जा रही हैं।

इससे पहले शेखपुरा पहुंचे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल चौक स्थित उषा पब्लिक स्कूल के समक्ष भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में विपिन चौरसिया, प्रेम कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, विकास कुमार, कुणाल कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। कई कल्याणकारी योजनाओं को लगातार धरातल पर उतारने का सिलसिला जारी है। पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू में किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं है। इस गठबंधन में सरकार लगातार बेहतर कदम उठा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने जमुई जिले के अलीगंज अंतर्गत दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता के बाद कुशवाहा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमुई के दरखा पंचायत के लिए रवाना हो गए जहां वे मृतक नवनिर्वाचित मुखिया के परिजनों से मिले।