- यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने संक्रमण से निपटने के लिये दस सुझाव भेजे हैं.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण का हालात पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसके जरिये उन्होंने प्रदेश में महामारी की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं. साथ ही इस पत्र में कांग्रेस नेता ने उन्हें बीमारी से निपटने के लिये मशिवार भी दिया है. उन्होंने इसमे टीकाकरण और वैक्सीनेशन पर जोर दिये जाने की वकालत की.
जांच पर सवाल
प्रियंका गांधी ने लिखा कि, कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में तबाही मची हुई है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुये लिखा कि, जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसके मुकाबले कोरोना जांच की दर काफी कम है. कांग्रेस नेता ने लिखा कि, कई ऐसे मामले हैं जो रिपोर्ट ही नहीं हो रहे है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ग्रामीण इलाकों में जांच ही नहीं हो रही है और शहरी इलाकों में जांच रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आती.