- इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) के 19वें संस्करण का शुक्रवार को आगाज हुआ.इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्तमान में देश, पॉल्यूशन और अर्थव्यस्था की वजह से परेशानियों से गुजर रहा है. हमारा इंपोर्ट बिल फिलहाल आठ लाख करोड़ है. पांच सालों में यह 25 लाख करोड़ तक चली जाएगी. पेट्रोल और डीजल की वजह से हमलोग देश में पॉल्यूशन बढ़ा रहे हैं. आज हमें अपने देश को एयर पॉल्यूशन, वाटर पॉल्यूशन और साउंड पॉल्यूशन से बचाना होगा.
गडकरी ने आगे कहा कि पेट्रोल का रेट अभी 110 रुपये हैं. केंद्र सरकार ऑटो सेक्टर के लिए ईंधन को लचीला रखना चाहती है. हमारे यहां लीथियम आयन की शॉर्टेंज नहीं है. भारत खुद ही लीथियम आयन बैटरी बना रहा है. इस मामले में भारत आने वाले समय में आत्म निर्भर भारत बनने वाला है. इलेक्ट्रीक गाड़ियों के लिए लीथियम बैटरी की फैक्टर है.