- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर, आज GATE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिये छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाना होगा।
इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 28 सितंबर कर दिया गया था। वहीं, लेट फीस के भुगतान के साथ 1 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन (GATE 2022 Registration) किया जा सकेगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा और रिजल्ट 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे. GATE का आयोजन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है. इस साल आईआईटी खड़गपुर परीक्षा आयोजित कर रही है. GATE एक एंट्रेंस परीक्षा नहीं बल्कि एक योग्यता परीक्षा भी है. IIT, IISc और कई अन्य संस्थानों में पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए एक वैध गेट स्कोर होना एक शर्त है।