पटना

गोपालगंज: सांसद की पहल पर 2750 मीटर लंबे फ्लाइओवर का होगा निर्माण


गोपालगंज। पांच वर्षों से शहर वासियों द्वारा एनएच पर फ्लाईओवर बनाने की मांग हो रही थी। जिसके बनाने का आसार अब दिखाई देने लगा है। क्योंकि जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन द्वारा किया गया प्रयास सार्थक हो गया है। इसको लेकर एनएचआई के अधिकारियों ने टेंडर भी निकाल दिया है।

दरअसल हजियापुर से लेकर बंजारी तक नासुर बन चुके हाइवे की समस्या से शहरवासी काफी परेशान थे। लेकिन यहां जल्द ही फ्लाइओवर का निर्माण शुरू होगा। इसी के साथ जहां शहरवासियों की पांच साल से चली आ रही फ्लाइओवर की मांग जहां पूरी हो जायेगी, वहीं जाम और गड्ढों से हाइवे पर मुक्ति मिल जाएगी और सफर सुहाना हो जाएगा।

बता दें कि इस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत निर्माणाधीन बंजारी से हजियापुर तक हाइवे गड्ढे में तब्दील होकर जाम और परेशानी का पर्याय बन गया है। पहले यहां अंडरबाइपास का निर्माण होना था, लेकिन काम करने से पूर्व कार्यकारी एजेंसी फरार हो गयी। जब एनएचएआइ द्वारा दूसरी कंपनी को टेंडर दिया गया तो उस समय शहरवासी और जनप्रतिनिधियों ने बंजारी से लेकर हजियापुर तक फ्लाइओवर के निर्माण कराने की मांग करते हुए फोरलेन निर्माण कार्य को रोक दिया।

इधर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद एनएचएआइ ने फ्लाइओवर निर्माण को लेकर गुरुवार को टेंडर जारी कर दिया है। जारी टेंडर के अनुसार बंजारी से लेकर हजियापुर तक 2750 मीटर लंबे फ्लाइओवर का निर्माण होगा, जिस पर कुल 243 करोड़ रुपये खर्च होंगे, निर्माण अवधि का लक्ष्य दो साल रखा गया है। एनएचएआइ के अनुसार दशहरा से दीपावली तक काम शुरू हो जाने की संभावना है।