News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गोवा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना,


नई दिल्ली, : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मंगलवार को गोवा पहुंचे। वो यहां गोवा विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मडगांव विधानसभा क्षेत्र में एक जन संबोधन के दौरान परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अब सिर्फ राष्ट्रीय रह गया है। यह भारतीय परिवार पार्टी हो गई है, यह भाई-बहन की पार्टी हो गई है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा गोवा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मडगांव विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार कर इलाके की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। एक जन संबोधन के दौरान जे. पी. नड्डा ने परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अब सिर्फ राष्ट्रीय रह गया है। यह भारतीय परिवार पार्टी हो गई है, यह भाई-बहन की पार्टी हो गई है।

जन संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करती है। हम ऐसा करने वाले एकमात्र पार्टी हैं क्योंकि अन्य दल धर्म, जाति और वोट बैंक के आधार पर काम करते हैं। हमें गोवा को आगे ले जाना है और मनोहर पर्रिकर के सपने के अनुसार गोल्डन गोवा का निर्माण करना है। अन्य सभी दल अवसरवादी हैं। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बैनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी का ट्रैक रिकार्ड देखने के लिए आपको पश्चिम बंगाल जाना चाहिए। आपको वहां की गरीबी को देखना चाहिए, मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ अपराध और असूचित अपराध में पश्चिम बंगाल अव्वल है।