मुगलसराय। वाराणसी पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे जहां उन्होंने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के साथ आटो व विक्रम चालकों को बुलाकर जाम न लगाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अचानक आईजी के पहुंचने से प्रशासन में अफरा-तफरी रहा। वही आईजी के जाम के स्थिति को संभालने को लेकर चर्चा है कि आईजी के जाम निजात के लिए सड़क पर उतरना मातहतों के ऊपर सवालियां निशान लगाता है। सोमवार को भी आई ने मुगलसराय से लेकर पड़ाव तक का औचक निरीक्षण किया था। सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी पर गाज गिर गयी है। बार-बार नगर की जाम की समस्या उठने के बावजूद जाम से निजात न मिलने पर आईजी सत्यनारायण खुद सड़क पर उतरकर जाम के स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चेयरमैन व व्यापारियों से वार्ता करके सब्जी मंडी, फल मंडी व अन्य दुकानदार जो सड़क पर अतिक्रमण किये है को व्यवस्थित तरीके से उन्हें सड़क के पीछे किये जाने हेतु उनका सहयोग माँगा गया। सभी ने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए सड़क पर लगे बिजली के पोल से पीछे दुकान लगाये जाने पर सहमती व्यक्त किया। उनसे अपेक्षा की गयी की सब्जी का व्यवसाय करने फल का व्यवसाय करने वाले खान-पान का ठेला लगाने वाले फूल माला बेचने वाले दुकानदारो के लिए अलग अलग स्थान चिन्हित करके पेन्ट से पट्टी बना दी जाय। जिसके अंदर रहकर व्यापारी अपना व्यापार करें। ज्ञातव्य हो कि शहर में जीटी रोड के किनारे व रेलवे स्टेशन परिसर में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन जाम को दावत देते हैं। यह दिगर बात है कि सबसे पहले इसकी गाज ठेला खोमचो वालों पर गिरती है। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय चौराहा पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था अस्त. व्यस्त मिली तथा पड़ाव चौराहे पर सड़क पर ही बहुत से वाहन बेतरतीब खड़े मिले जिससे ट्रैफिक जाम था। जबकि पूर्व में सभी प्रकार के वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा कराये जाने की कार्यवाही की गयी थी। इस संबंद्ध में चौकी प्रभारी जलीलपुर कृष्ण कुमार गुप्ता के विरुद्ध विभागीय जाँच किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किया गया। गौरतलब है कि वाराणसी और चंदौली के सीमा पर स्थित पड़ाव चौराहे से कई दिशा में वाहन जाते हैं।
Related Articles
चंदौली। सीडब्लूए के पहल पर मुआवजा का निर्देश
Post Views: 998 चंदौली। पटाखे की फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ऐतिहासिक आदेश देते हुए चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि मृतको के परिवार एवं घायलों को मुआवजा की धन राशि देकर साक्ष्य और सबूत चार सप्ताह में आयोग के समक्ष प्रस्तुत करे। पूरा […]
चंदौली। गुरु शिष्य परम्परा पर आधारित बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी के उद्घोष
Post Views: 715 चंदौली। परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी ने वर्ष 1990 के शारदीय नवरात्र के द्वितीया तिथि को उपस्थित श्रद्धालुओं व भक्तगणों को अपने आर्शीवचन में कहा कि दूसरी डाल पर उसने देखा कि यह मेरे शरीर पर इसने वीट कर दिया और उठाकर उस कमान से अपने रखे हुए शाख में […]
चंदौली।पेट्रोल पम्प पर एसडीएम ने की छापेमारी
Post Views: 855 सकलडीहा। क्षेत्र के पेट्रोल पम्पो पर मिल रही घटतौली व मिलावटखोरी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अजय मिश्रा व सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग, पूर्ति विभाग, बाट माप, बिक्रय अधिकारी की टीम ने संयुक्त रूप से […]