चंदौली

चंदौली।आरपीएफ ने प्लेटफार्म पर चलाया जागरुकता अभियान


मुगलसराय। जंक्शन पर सासाराम के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समस्या एवम् समाधान सहायता संघ रेलवे चाइल्डलाईन डीडीयू एवम आरपीएफ डीडीयू की टीम द्वारा प्लेटफार्मों पर एवम् ट्रेनों में कोरोना एवम् नवरात्र पर्व त्योहार को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों के साथ साथ रेलवे कर्मचारियों, टेंपो ड्राइवर कुलियों को भीड़ भाड़ के मद्देनजर सतर्क रहने, मास्क का प्रयोग करने व दूरी बनाये रखने, अनजान लोगों से दोस्ती न करने, कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करने तथा रेलवे में कोई भी समस्या होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 का इस्तेमाल करने, भूले भटके बच्चो के लिए 1098 का इस्तेमाल करने का सलाह दिया गया। जागरुकता अभियान में निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार व उपनि मुकेश कुमार, ऊ नि अर्चना कुमारी, मीना, सरिता गुर्जर स उ नि एस बी सिंह, व स्टाफ अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि आरपीएफ द्वारा यात्रियों को समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया जाता है। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ अनहोनी की संभावना न रहे। आरपीएफ रेल सम्पत्ति के साथ ही यात्रियों के सुरक्षा जागरुकता के प्रति भी कार्य करती रहती है।