चंदौली

चंदौली।आरपीएफ ने यात्रियों को किया जागरुक


मुगलसराय। डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट एवं सासाराम से आई मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ टीम द्धारा रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान रेलवे जंक्शन पर संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के निदेशक द्धारा किया गया। सहयोग में मुख्य रूप से समाधान टीम के लोग मौजूद रहे। साथ में रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अवर निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी बल्लू कुमार एवं मेरी सहेली टीम में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर व महिला आरक्षी आलु बिल्ली पार्वती, मोनिका पद्दम भी जागरूकता अभियान में शामिल रहे। साथ मे यात्रियों को जागरूक करने के लिए पर्चा का वितरण तथा यात्रियों से संवाद किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 139 पर काल करने के लिए बताया गया। आरपीएफ द्वारा समय-समय यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानियां बरते जाने के बाबत जागरुक किया जाता रहा है जिससे वह यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं से बचकर सुखद यात्रा कर सके। इसके लिए यात्री सहायतार्थ नम्बर भी जारी किये गये हैं जिस पर सूचना देने पर नजदीकी स्टेशन पर मदद किया जा सके।