चंदौली। संासद व केन्दीय भारी उद्योग मंत्री डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय के पहल पर क्षेत्र की जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत हुए है। जिसमें बहुप्रतीक्षित चन्दौली-सैदपुर-चहनियां-सकलडीहा मार्ग ३२ कि०मी० फोर लेन सी०सी रोड जिसकी लागत लगभग ४९८ करोड़ है की स्वीकृति शासन ने जारी कर दी है। इसी प्रकार पड़ाव, दीन दयाल नगर, अलीनगर, सकलडीहा मार्ग, पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़, नरायनपुर मार्ग आदि अनके परियोजनाएं डा० पाण्डेय के सतत प्रयास से स्वीकृत होकर प्रक्रियागत हैं जिनकी लागत ३०० करोड़ से अधिक है। इसी प्रकार वाराणसी जनपद में बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज के पहुंच मार्ग की स्वीकृति उ० प्र० सरकार ने नाबार्ड से ऋण लेकर १७ करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी कर दिया गया है। कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास जो ओवरब्रिज रेलवे द्वारा स्वीकृत है एवं टेण्डर भी किया जा चुका है उसके पहुंच मार्ग की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रक्रियागत है। वहीं कैथी में मार्कण्डेय घाट से संगम घाट तक ९०० मी सी०सी रोड निर्माण, दो मंजिला डाक बंगला निर्माण, मार्कण्डेय महादेव धाम के वैकल्पिक मार्ग, लेढूपुर-छीतमपुर, कादीपुर – धौरहरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति अंतिम रूप से प्रक्रियागत है। अस्वस्थ होने के बावजूद जनता के हितेां को ध्यान में रखते हुए उक्त सभी कार्योंहेतु प्रतिदिन अनवरत दूरभाष पर सर्व सम्बन्धित से बात करके स्वीकृत कराये। इस क्रम में उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आभार जताया है।