सकलडीहा। गांव गांव में टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा प्रधानों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान को गति देने का निर्देश दिया। इस मौके पर अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर शासन के निर्देश पर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में 28 जून से तीन दिवसीय गांव में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम किया जायेगा। टीकाकरण के लिये कुल 32 टीम गठित किया गया है। 11 कलस्टर में 30 टीम गांव में टीकाकरण और दो टीम सीएचसी पर टीकाकरण करते रहेगी। एसडीएम अजय कुमार मिश्रा और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट बीडीओ रम्या आर ने सभी ग्राम प्रधानों को टीकाकरण कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील किया। जागरूकता कार्यक्रम को लेकर समस्त लेखपाल, सचिव, आगनबाड़ी, आशाओं को लगाया गया है। इस बाबत एसडीएम अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से सात अगस्त तक गांवों में चलाया जायेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव, उपेन्द्र, शाहिद आलम अंसारी, ग्राम प्रधान चंदा देवी, मंजू वर्मा, रामसूरत, दिलीप, रविकांत पांडेय, संतोष यादव, अमित सिंह, गुलाब मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।