चंदौली

चन्दौली।पेड़ ही जीवन का आधार:प्राचार्य


सकलडीहा। वातावरण को दूषित होने से बचाने में पौधों की अहम भूमिका होती है। लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है उससे वातावरण दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। उक्त विचार रविवार को सकलडीहा पीजी कालेज में पौधरोपण के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार सिंह ने ब्यक्त किया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में सकलडीहा पीजी कालेज मे प्राचार्य के नेतृत्व में कालेज परिसर में दर्जनों वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ का हमारे जीवन में अतुलनीय योगदान सहित समृद्ध का कारक व प्राण वायु है। इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। वही इस अवसर पर डॉ० अरुण कुमार उपाध्याय, डॉ० शमीम राइन, डॉ० पवन कुमार अनुष्का मोदनवाल सहित अन्य मौजूद रहे।उधर सकलडीहा विकास खंड के धरहरा ग्राम पंचायत में भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा के प्रदेश कार्यसिमित सदस्य अमित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। इस दौरान नानक पांडेय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।