News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चीनी सेना बोली- लद्दाख गतिरोध को सुलझाने के लिए भारत के साथ सकारात्मक रही 15वें दौर की बातचीत


बीजिंग, । भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के खत्‍म होने की उम्‍मीदें जगी हैं। चीनी सेना ने गुरुवार को लद्दाख गतिरोध (Ladakh standoff) से संबंधित शेष मुद्दों को हल करने के लिए भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में हुई 15वें दौर की कोर कमांडर स्‍तर की बातचीत को सकारात्मक और रचनात्मक करार दिया। चीनी सेना (Chinese military) ने कहा कि वह इस मसले पर किसी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी का तगड़ा विरोध करता है।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान (Colonel Wu Qian) ने यहां एक आनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन और भारत बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दे को ठीक तरह से संभालने के लिए सहमत हुए हैं। वह भारत प्रशांत सुरक्षा मामलों पर अमेरिकी सहायक रक्षा सचिव एली रैटनर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। एली रैटनर का कहना है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control, LAC) पर चीनी पक्ष की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है।

चीनी सेना ने वू के हवाले से कहा कि सीमा का मुद्दा चीन और भारत के बीच का मामला है। दोनों पक्ष किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करते हुए बातचीत के माध्यम से इसे सुलझाने के लिए सहमत हुए हैं। वू ने कहा कि 11 मार्च को दोनों देशों की सेनाओं ने कोर कमांडर स्तर की 15वें दौर की बैठक की। इस दौरान दोनों पक्षों ने समझौते को बढ़ावा देने के लिए बातचीत जारी रखने पर चर्चा की थी।