मऊ। राम बचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में त्रयोदश वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ । छात्राओं के हौसलों को पंख लगाने पहुंचे जिला सूचना अधिकारी डाक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा और क्रीड़ा प्रभारी दीपक पराशर ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण के द्वारा अभिनंदन किया । छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं । खेल के द्वारा न केवल हमारा शरीर स्वस्थ होता है अपितु बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता और संगठन की शक्ति भी मजबूत होती है । खेल के द्वारा सभी हर तरह के आपसी भेदभाव को भूलकर के एकजुट होकर के खेलते हैं । जो एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण में सहायक होता है । प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए खेल के नियमों का पालन करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने को प्रेरित किया । क्रीड़ा प्रभारी दीपक पाराशर ने सभी का स्वागत के साथ ही आपसी सद्भाव बनाए रखने और लक्ष्य प्राप्त करने हेतु एकाग्र होकर के खूब परिश्रम करने पर बल दिया । आज 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, कबड्डी, गोला प्रक्षेप और भाला प्रक्षेप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ डॉ पवन सिंह, डॉ. छवि नाथ प्रसाद, श्री रमेश कुमार, डॉ.बालमुकुन्द यादव, चन्द्रदीप यादव, अमन मौर्य, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे ।
Related Articles
मऊ में अल सुबह हादसे की शुरुआत…रिपोर्ट/रईस अहमद
Post Views: 488 मऊ। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौकी के 100 मीटर आगे स्टेडियम के पास राष्ट्रीय मार्ग रसड़ा-मऊ पर वृहस्पतिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को रौंद डाला।जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को […]
चमत्कार को नमस्कार करने की मची होङ/रिपोर्ट:सरफराज अहमद
Post Views: 3,528 कासिमाबाद (गाजीपुर)।कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलसड़ी में रविवार की भोर में एक अनोखा चमत्कारी मामला प्रकाश में आया है। जहां देवी स्थान के पास के एक नीम के पेड़ के कोतड़ से अचानक अपने आप धुआं निकलने लगा। जिसके बाद से इस चमत्कारी दृश्य को देखने के लिए वहां […]
UP Election 2022 : मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे के समर्थन में अखिलेश की सभा,
Post Views: 2,446 मऊ, । उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के प्रयास में लगे अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने घोर विरोधी माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों को साथ लेकर उतरे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश […]