शिक्षा के जरीये ही बच्चे एक अच्छे जीवन का बन सकते है हकदार : नवीन
जहानाबाद। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2020-21 को व्यापक स्तर पर चलाने हेतु आदर्श मधय विद्यालय ऊँटा से हरी झंडी दिखाकर अब्दुल बारी नगर भवन तक प्रभात फ़ेरी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माधयम से विद्यालयों में नामांकित होकर शिक्षा ग्रहण कर बच्चे एक अच्छे जीवन का हकदार बन पाएंगे और सक्रिय उत्प्रेरक बन देश का उज्जवल भविष्य निर्धारित कर सकेंगे।
प्रभात फ़ेरी में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही प्रभात फ़ेरी में स्कूली बच्चों और एनसीसी ने पूरे उत्साह के साथ एक सुर में बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की और प्रभात फ़ेरी के लिए निर्धारित मार्ग पर खुशबू है हर फ़ूल में, हर बच्चा स्कूल में का नारा गूंज उठा।
जिला पदाधिाकारी द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए शिक्षा में नवाचार लाने पर जोड़ दिया गया ताकि बच्चों को विद्यालयों के प्रति आकर्षित किया जा सके। प्रभात फ़ेरी के अपने गंतव्य पर पहुंचने पर उप विकास आयुक्त द्वारा सभा को संबोधित किया गया और बाल पंजी का संधारण, बच्चों का नामांकन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सभा को संबोधित किया गया।
उन्होंने कहा की नए नामांकन के साथ-साथ 6 से 14 आयु वर्ग के शिक्षित बच्चों को भी विद्यालय में पुनः वापस लाने की आवश्यकता है एवं आवश्यकतानुसार उनके लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील किया कि वे इस अभियान में शत प्रतिशत अपना समर्थन एवं योगदान दें ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर हुए इस कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए प्रखंड स्तर पर भी प्रभात फ़ेरी का आयोजन किया गया एवं अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें।