डीएम ने दरधा नदी पर बन रहे पुल का लिया जायजा
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 83 को जोड़ने वाला दरधा नदी पर बन रहे महत्वपूर्ण पुल के वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया। साथ ही कड़ौना मौजा मे एनएच-83 के कार्य के प्रगति का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एनएच-83 मे दरधा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया तथा कार्यकारी एजेंसी को निदेश दिया कि पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाए और कार्य को एक-से-दो माह में पूरा कर समाप्त करें। पुल नहीं रहने के कारण नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा वाहनों का सुचारू आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
जिलाधिकारी ने एनएच-83 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि एनएच-83 के निर्माण कार्य में असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा डाला जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया तथा निरीक्षण में कड़ौना मौजा के रघुनाथपुर गांव मंे ग्रामीण द्वारा भू-अर्जन कार्य के कारण कार्य शिथिल होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को 05 अगस्त को शिविर लगा कर भू-अर्जन की कार्रवाई करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित भू-स्वामियों, ग्रामीणों से अपील किया कि एनएच-83 के निर्माण में ये भूमि अधिग्रहण काफी जरूरी है, जिसके लिए आप भू-अर्जन की कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा मानक राशि प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि एनएच-83 के निर्माण के बाद जिले का विकास होगा और पथ के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।