पटना

जहानाबाद: मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष ने कसा तंज


      • भाजपा नेताओं ने फ़ल व अन्य सामग्रियों का किया वितरण
      • विपक्ष ने पूछा देश में अच्छे दिन कब आएंगे

जहानाबाद। नरेंद्र मोदी 2014 में अच्छे दिन के वादे के जरिए सत्ता पर काबिज हुए और 2020 में आत्मनिर्भर का नारा दिया। मोदी को एक मजबूत और लोकप्रिय नेता माना जाता है। इनकी छवि ऐसी बनी है कि वो कड़े फ़ैसले लेने में हिचकते नहीं हैं। मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं। सात साल पूरे होने पर जिले के नेताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जहां एक ओर सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्हें विफल बताया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ़ल का किया वितरण

सरकार के 7 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा जिलाधयक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याण की दिशा में कई बेहतर कदम उठाए हैं। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई अन्य योजना शामिल हैं। वहीं सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के जरिए प्रधानमंत्री ने ये संदेश दिया कि हमें लोग कमजोर समझने की गलती ना करें। इधर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर हॉस्पिटल में मरीजों के बीच ब्रेड, फ़ल, मास्क, साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल के निर्देशन में नगर अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के नेतृत्व में फ़ल व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर आईटी सेल जिला संयोजक विकास कुमार रोशन, नगर आईटी सेल दीपक कुमार चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस ने कहा, कुप्रबंधन से लाखों मौतें हुई

सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर जिला कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार का विरोध जताया है। नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर नाकाम रहे हैं। इन्होंने लोगों का भरोसा तोड़ा है। वहीं इन सात वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। नेताओं ने कहा कि पेट्रोल सौ रूपया के पार तो सरसो तेल दो सौ के पार हो गया है। वहीं कोरोना काल में कुप्रबंधन से लाखों जिंदगियां चली गयी। बावजूद इसके सरकार को जनता की कठिनाइयों से कोई मतलब नहीं है। सरकार झूठी उपलब्धियों को गिनकर जश्न मनाने में जुटी हुई है। विरोध जताने वालों में जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, प्रो भूषण कुमार सिंह, कन्हैया जी, प्रवीण शर्मा, गौरीशंकर यादव, नवीन शर्मा, प्रेम कुमार सहित कई अन्य शामिल हैं।

राजद ने पूछा, अच्छे दिन कब आएंगे

इधर राजद नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अच्छे दिन देने का वादा करने वाली सरकार ने जनता को इन सात सालों में सिर्फ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से इलाज के लिए देश के लोगों को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई और अंतिम क्रिया तक के लिए जूझना पड़ रहा है। एजाज अहमद ने कहा कि जब कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित कर साथ लड़ने की आवश्यकता थी, वह कहीं दिखाई नही दिया। इसी का नतीजा हुआ कि पूरे देश में लाखों लोग इस बीमारी से काल के गाल में समा गए। मोदी सरकार ने सिर्फ अपने जुमले और मन की बात से लोगों के साथ विश्वासघात किया है। मोदी सरकार विपक्ष के द्वारा नाकामियों को गिनाने पर इसे देश के खिलाफ़ कहकर अपना एजेंडा चला रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को मन की बात में यह बताना चाहिए कि देश में अच्छे दिन कब आएंगे।