उत्तर प्रदेश सोनभद्र

जेलमें बंदीने लगायी फांसी,मौत


एनडीपीएस एक्टके आरोपमें था बंदी, परिजनोंमें कोहराम

गुर्मा(सोनभद्र)। गुर्मा स्थित जिला कारागार में गुरूवार की रात गमछे से फांसी लगाकर बंदी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर साजिश के तहत मारे जाने का आरोप लगाया है। छोटू उर्फ इब्राहिम 30 वर्ष पुत्र अली हुसैन निवासी बनौरा थाना पन्नूगंज हाल पता डाला जो कि बीते आठ फरवरी को एनडीपीएस एक्ट के आरोप में गुर्मा जिला कारागार में बंदी था।तीसरे दिन 11 फरवरी की रात बैरिक बंद होने के समय तीसरे दिन नशा न मिलनें के कारण जेल परिसर में पीपल पेड़ के नीचे छिपा कर अपने गमछे से फांसी लगाकर पीपल पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रहरी ने तत्काल पेड़ से नीचे उतारकर कारागार चिकित्सालय के फार्मासिस्ट के द्वारा आक्सीजन चढ़ाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व उसके परिवार के अन्य सदस्य रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति चालक थे और गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बेगारी न करने पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर हेरोइन में जेल भेज दिया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। पत्नी ने यह भी बताया कि हमें न्याय चाहिए जैसे हमने पति को जिंदा ले गए हैं वैसे ही हमारे पति को जिंदा वापस किया जाय। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल शाम को बैरक बंद होने के बाद मृतक ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे जेल कर्मियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आगे नियमानुसार मजिस्ट्रेटी जांच करायी जायेगी।