Latest News झारखंड रांची

झारखंड सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के टीकों के अपव्यय पर अपने आंकड़े दुरुस्त करें


  • झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोविड-19 के टीकों के कथित अपव्यय पर अपने आंकड़े तत्काल दुरुस्त करने को कहा है क्योंकि केंद्र सरकार के कोविन ऐप पर अब भी झारखंड में इन टीकों के 38.45 प्रतिशत अपव्यय की बात कही गई है जबकि इसके उलट राज्य में टीकों का कुल अपव्यय देश के औसत से कहीं कम सिर्फ 4.65 प्रतिशत ही हुआ है।

झारखंड के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण सिंह ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस सिलसिले में पत्र लिख कर कहा गया है कि केंद्र सरकार कोविन ऐप पर अपने आंकड़ों को तुरंत दुरुस्त करे। उन्होंने बताया कि 27 मई की शाम को भी केंद्र सरकार द्वारा संचालित कोविन ऐप पर झारखंड में देश में टीकों का सर्वाधिक अपव्यय दिखाया गया है और यह आंकड़ा अब बढ़ कर 38.45 प्रतिशत हो गया है।

इससे पूर्व यह मामला तब पूरे देश में चर्चा का विषय बना था जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 मई को जारी अपने आंकड़ों में झारखंड को टीकों के अपव्यय के मामले में देश में पहले स्थान पर रखा था और यहां कुल 37.3 प्रतिशत टीकों के अपव्यय की बात कही थी जिस पर झारखंड सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे झारखंड की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया था।

सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार को राज्य में टीकों के उपयोग का विस्तृत विवरण भेजा गया है और बताया गया है कि राज्य में टीकाकरण में लगे कुछ लोगों की मानवीय त्रुटि और कुछ तकनीकी कारणों के कारण कोविन ऐप का उचित अद्यतन न होने से ऐप पर आंकड़े सही नहीं प्रदर्शित हो रहे हैं जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने की आवश्यकता है।