Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में सड़कों पर चलने की रफ्तार हुई तय, लोगों ने भी माना सही फैसला, दुर्घटनाएं कम होगी


  • दिल्ली में सड़कों पर स्पीड की रफ्तार तय

दिल्ली की सड़कों पर चलने से पहले आपको स्पीड का ध्यान रखना होगा. एक दशक बाद दिल्ली में अधिकतम स्पीड में बदलाव किया गया है. इस फैसले के बाद दिल्ली की कुछ सड़कों पर चलने की रफ्तार बढ़ी है तो कहीं घटी है.

दिल्ली में लिये गये इस फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है एक यात्री ने दिल्ली सरकार के फैसले को सराहते हुए कहा, यह अच्छा फैसला है कि दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार की सीमा तय कर दी गयी है, यह हमारी सुरक्षा के लिए किया गया है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा.

दिल्ली में लोगों की सड़कों पर रफ्तार बहुत ना हो इसका ध्यान रखा गया है. सभी गाड़ियों की स्पीड लीमिट तय कर दी गयी है. इस फैसले के अनुसार कार, टैक्सी या कैब की अधिकतम स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है लेकिन कुछ इलाकों में इसे घटाकर 60 किया गया है. घनी आबादी या आवासीय इलाकों के अंदर जो सड़कें जाती है वहां की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गयी है.

दोपहिया वाहन की स्पीड 50-60 किमी प्रति घंटा है जबकि तीन पहिया वाहनों की स्पीड 40 कर दिया गया है. रिंग रोड पर स्पीड लिमिट 60 तय की गई है .बाहरी रिंग रोड पर भी ट्रैफिक की मैक्सिमम स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी. चंदगी राम अखाड़ा से सिविल लाइन मॉडल टाउन की तरफ मुड़कर आजादपुर तक जाता है तो इस स्ट्रेच पर स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटा है.