नई दिल्ली, । धान खरीद के मुद्दे पर सोमवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। तेलंगाना भवन में हुए इस प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने धान खरीद को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।
राकेश टिकैत भी हुए शामिल
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत भी टीआरएस के प्रदर्शन में शामिल हुए। केसी राव ने कहा, ‘तेलंगाना अपना हक मांगता है। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि नई कृषि नीति बनाएं और हम उसमें भी योगदान देंगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हटा दिया जाएगा और नई सरकार नई एकीकृत कृषि नीति बनाएगी।’
टीआरएस के सांसदों के अलावा कई नेता हुए शामिल
केंद्र सरकार के खिलाफ इस धरना प्रदर्शन में टीआरएस के सांसद, एमएलसी और विधायक भी शामिल हुए। हाल ही में, टीआरएस कार्यकर्ताओं ने देश में समान खरीद नीति की अपनी मांग को लेकर तेलंगाना में नेशनल हाइवे को ब्लाक कर दिया था। टीआरएस ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया।