पटना (आससे)। कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कल शनिवार को उद्यान महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा। कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा उद्यान महोत्सव-सह-प्रतियोगिता का आयोजन देशरत्न उद्यान, देशरत्न मार्ग, पटना में किया गया है। देशरत्न उद्यान दर्शकों के लिए सज-धर कर तैयार है। सभी स्टॉल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जो काफी मनमोहक है।
इस महोत्सव में मखाना एवं मशरूम का विभिन्न मूल्यसंवद्र्धित सामग्रियों तथा किशनगंज जिला के उत्पादित बिहार की चाय, औरंगाबाद का स्ट्राबेरी का स्टॉल लगाया गया है।
वैशाली एवं सुपौल के कृषिक उत्पादक कंपनी के द्वारा क्रमश: शहद एवं मखाना का स्टॉल लगाया गया है। महोत्सव में आनेवाले आगंतुकों के बच्चों के मनोरंजन के लिए फन जोन भी बनाया गया है।