पटना

पटना: चोरी का माल खरीदनेवाले 7 आभूषण विक्रेता सहित 11 गिरफ्तार


पटना (निप्र)। पटना में बढ़ते चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगता नजर आ रहा है। हाल ही के दिनों की अगर बात करें तो राजधानी पटना में लॉकडाउन में छूट मिलते ही अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचरों के सरगना, चोरी का माल खरीदनेवाले 7 आभूषण विक्रेताओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चेन स्नेचर के पास से लाखों रुपए के चेन और हथियार भी बरामद किया है।

इस कार्रवाई को लेकर एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के प्रेस वार्ता कर बताया कि चेन छिनतई करने के मामलों में मुख्य सरगना जिसने 2 महीने के अंदर 15 घटनाओ को अकेले अंजाम देने वाला शातिर अपराधी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी सूरज मसौढ़ी का रहनेवाला है और पटना में कंकड़बाग के अशोक नगर में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता था और लुटे चेन को अपनी पत्नी के जरिये पटना सिटी इलाके के ज्वेलरी दुकानों में बेच देता था।

बरामद सामान

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने लूट और छिनतई की चेनों को खरीदने वाले 7 आभूषण दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार सूरज के पास से पिस्टल और लगभग 7 लाख के सोने की चेन और 29 हजार कैश को भी बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी सूरज कुमार राजधानी के पत्रकार नगर, एसके पूरी राजीव नगर, रूपसपुर, बुद्धा कालोनी समेत कुल 15 छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले मे सूरज सहित 11 लोगो पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये चेन स्नेचर के सूरज ने रूपसपुर, श्रीकृष्णापुरी, दानापुर, हवाई अड्डा, परसा बाजार, पत्रकार नगर, राजीव नगर मे घटनाओ को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार अपराधी और पकड़े गये ज्वेलर्स

सूरज कुमार पिता जागो सहनी साकिन ८बी अशोक नगर थाना कंकडबाग, अमितेश कु मार उर्फ टिंकू कुमार उषा ज्वेलर्स पिता सुरेन्द्र कुमार साकिन कसेरा गली कामगार टोला थाना खाजेकला पटनासिटी, सूरज कु मार मॉ दुर्गा अलंकर ज्वेलर्स पिता कृष्णा प्रसाद साकिन सिन्धुआ टोली थाना आलमगंज जिला पटना, उमा शंकर प्रसाद उमा अलंकार ज्वेलर्स पिता स्व:रामप्रसाद लाल साकिन डा. मासूक पति रोड पटनासिटी थाना खाजेकल जिला पटना, सुबोध कुमार गुप्ता न्यू कृष्णा ज्वेलर्स पिता लक्ष्मीनारायण साकिन गुरहट्टा लेन पटनासिटी थाना खाजेकला जिला पटना, अविनाश कुमार श्री ज्वेलर्स पिता खतरी साकिन गुजरी बाजार थाना खाजेकला जिला पटना, रविकुमार कृष्णा ज्वेलर्स पिता रामनाथ प्रसाद साकिन माधोगली पटनासिटी एव सर्वजीत कु मार मॉ तारा ज्वेलर्स पिता कृष्णा प्रसाद साकिन भट्टे पर थाना मालसलामी जिला पटना।