पटना

पटना: पूजा, शुभदर्शिनी व संदीप बने मैट्रिक के स्टेट टॉपर


टॉप टेन में 101 छात्र-छात्राओं ने बनायी जगह, 14 सिमुलतला के

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी एवं शुभदर्शिनी तथा रोहतास जिले के बलदेव हाई स्कूल (दिनारा) के संदीप कुमार ने टॉप किया है। तीनों को 484 अंक मिले हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर मौजूद थे। टॉप टेन में 101 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है। इनमें 14  जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। टॉप टेन 36 बेटियां हैं।

दूसरे स्थान पर 483 अंक प्राप्त कर सात छात्र-छात्रा आये हैं। इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की दिपाली आलोक, लखीसराय के हाई स्कूल (मानिकपुर)  की अमीशा कुमारी, बेगूसराय के श्री रीतलाल हाई स्कूल (सकरौली) की तनुश्री, पटना के पुण्यार्क विद्या मंदिर हाई स्कूल (पंडारक) के पवन कुमार, नालंदा के हाई स्कूल (दल्लू बिघा) के उत्कर्ष नारायण भारती, औरंगाबाद के हाई स्कूल (काराबाद) की प्रियंका कुमारी एवं सारण के एमएलएस आर्य कन्या हाई स्कूल (छपरा) की तन्नु कुमारी शामिल हैं।

482 अंक प्राप्त कर बेगूसराय आरएसएएस हाई स्कूल (बलिया) के अविनाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं। 481 अंक प्राप्त छह छात्र-छात्रा चौथे स्थान पर आये हैं। इनमें किशनगंज के नेशनल हाई स्कूल यमन कुमार, किशनगंज के ही उत्क्रमित एमएस (हरवदंगा दिघलबैंक) के दिव्यम कुमार चौबे, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कशिश कृति एवं सुजाता कुमारी, बेगूसराय के एसएसआरआर हाई स्कूल (रजौरा) की मनीषा कुमारी और औरंगाबाद के जे. हाई स्कूल (हरिगांव) के सागर कुमार शामिल हैं।

480 अंक प्राप्त कर छह छात्र-छात्रा  पांचवें स्थान पर आये हैं। इनमें बेगूसराय के एसपीएस हाई स्कूल (विनोदपुर) के प्रदीप कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेटेड हाई स्कूल (सिधाप परसाही लदनिया) के निरंजन कुमार सिंह, आरा के कैथोलिक हाई स्कूल के अभिषेक कुमार, गया के जग्गुलाल मेहता हाई स्कूल (कुजपी) की कृतिका कुमारी शर्मा, जहानाबाद के हाई स्कूल (इक्कील) के ओमप्रकाश कुमार एवं सिवान के श्रीमती राजबंंशी देवी गल्र्स हाई स्कूल की पुष्पांजलि कुमारी शामिल हैं।

479 अंक प्राप्त कर 10 छात्र-छात्रा  छठे स्थान पर आये हैं। इनमें मुंगेर के केआरएस हाई स्कूल (धरहरा) के प्रशांत कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की शिक्षा रागिणी, श्वेता कुमारी, समर कुमार, सौरभ कुमार,  शेखपुरा के आरपीबीएसए टाउन हाई स्कूल (बरबीघा) के रणधीर कुमार, बेगूसराय के डॉ. लोहिया हाई स्कूल के  बिजली पंडित, बांका के हाई स्कूल (धोरैया) की जुली कुमारी, नालंदा के डॉ. रामराज हाई स्कूल पाण्डेयउचक) के मयंक राज एवं गया के जे. हाई स्कूल (जुरी बांके बाजार) की सम्मी राज शामिल हैं।

478 अंक प्राप्त कर सात छात्र-छात्रा सातवें स्थान पर आये हैं। इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की हर्षता एवं नेहा कुमारी, मुजफ्फरपुर के एम. हाई स्कूल (बैद्यनाथपुर) के शिवम कुमार, पश्चिमी चंपारण के हाई स्कूल (साथी) के रितिक कुमार, मधुबनी के सोनेलाल महतो हाई स्कूल (जोरला) के केतन कुमार, रोहतास के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय (तुम्बा) के आकाश कुमार तथा सारण के मैकडोनाल्ड हाई स्कूल (देवरिया) की अदिति कुमारी शामिल हैं।

477 अंक प्राप्त कर 12 छात्र-छात्रा आठवें स्थान पर आये हैं। इनमें अररिया के रामनंदन हाई स्कूल की संध्या कुमारी, भागलपुर के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल (मुक्तापुर, गोराडीह) के दिवाकर दिव्यांशु, वैशाली के आरएएस हाई स्कूल (जन्दाहा) के मनीष कुमार गुप्ता, मधुबनी के हाई स्कूल (जयनगर) के केशव कुमार, समस्तीपुर के श्रीकुशेश्वर हाई स्कूल (चारो) की सपना कुमारी, पटना के एएनएस हाई स्कूल (बाढ़) के शिवम कुमार, नालंदा के नेशनल हाई स्कूल (शेखाना) के विष्णुदेव कुमार, नालंदा के ही हाई स्कूल (खोदागंज) की अफसाना खातून, रोहतास के एसजीपी हरिजन हाई स्कूल (कोचस) के शिवानंद चौबे, नवादा के प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल की अदिति कुमारी, औरंगाबाद के जेपी हाई स्कूल (लुक्कागढ़) के विपिन कुमार एवं औरंगाबाद के अशोक हाई स्कूल (दाउदनगर) के शुभम चौरसिया शामिल हैं।

476 अंक प्राप्त कर 17 छात्र-छात्रा नौवें स्थान पर आये हैं। इनमें अररिया के एलएस हाई स्कूल (पलासी पतंगा) की रामा भारती, मुंगेर के आरपी हाई स्कूल (संग्रामपुर) के मनीष कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की शिवानी कुमारी, लखीसराय के उत्क्रमित एमएस (पवई सैदपुरा) के स्मार्ट, खगडिय़ा के जनता हाई स्कूल (मानसी) की आयुषी नंदन, भागलपुर के केएल हाई स्कूल (नारायणपुर) की विभा कुमारी, बांका के हाई स्कूल (नवादा बाजार) के निक्कु कुमार, सहरसा के मनोहर हाई स्कूल (बैजनाथपुर) के हेमंत कुमार, सीतामढ़ी के जनता हाई स्कूल (परसौनी चौक) के गौतम कुमार, मधुबनी के आईएस हाई स्कूल (बासोपट्टी) के शिवम पूर्वे, मधुबनी के ही पीएनएम हाई स्कूल (चतुर्भुज पिपराही) के चंद्रकांत यादव, पटना के एसजी हाई स्कूल (बख्तियारपुर) के राकेश कुमार, नालंदा के हाई स्कूल (दल्लू बिगहा) के विश्वजीत कुमार, गया के किसान हाई स्कूल (बगदाहा) के करण कुमार, गया के ही उत्क्रमित उर्दू एमएस (कोठी इमामगंज) के सद्दाम हुसैन, जहानाबाद के सुखदेव प्रसाद वर्मा प्लसटू हाई स्कूल (टेहटा) के करण कुमार एवं अरवल के बी. हाई स्कूल (शहर तेलपा) के फिरदौस आलम शामिल हैं।

475 अंक प्राप्त कर 32 छात्र-छात्रा 10वें स्थान पर आये हैं। इनमें किशनगंज के रस्सेल हाई स्कूल (बहादुरगंज) के मो. शाद अरफाज, किशनगंज के ही हाई स्कूल (आजादनगर) के मो. मुशर्रफ, कटिहार के आरएनडीबी हाई स्कूल (सोनाली) के ऋषभ राज राजु, मुंगेर के आरएम लोहिया हाई स्कूल (बरियारपुर) के सत्यम कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशी कुमारी एवं संसृतिश्री, लखीसराय के हाई स्कूल (बड़हिया) के शिवानंद कुमार, खगडिय़ा के जवाहर हाई स्कूल (महेशखूंट) के सुंदरम कुमार, बेगूसराय के आरकेसी हाई स्कूल (फुलवरिया) के आशीष झा, भागलपुर के गॉवर्मेंट ओबीसी गल्र्स रेसिडेंसियल हाई स्कूल की अर्पण सिंह, भागलपुर के उत्क्रमित एमएस (कलगिगंज) के मनीष कुमार, भागलपुर के ही यूएमएस इंग्लिश (सबौर) के राहुल कुमार, सहरसा के सहरसा जिला स्कूल के अमित कुमार, मधेपुरा के बीएल इंटर स्कूल (मुरलीगंज) के करण कुमार, वैशाली के आरएएस हाई स्कूल (जन्दाहा) के रितिक कुमार गुप्ता, वैशाली के ही आर्य उच्चतर हाई स्कूल (डभैच) के प्रणव प्रसून, पश्चिमी चंपारण के संत टेरेसा गल्र्स हाई स्कूल (बेतिया) की रिया कुमारी, पश्चिम चंपारण के ही नेशनल पब्लिक हाई स्कूल (बेतिया) की सामिया अफरीन, समस्तीपुर के आरएसबी इंटर स्कूल के सोनु राज, समस्तीपुर के ही उत्क्रमित एमएस (मुसापुर, सरायरंजन) के रणजीत कुमार, पटना के हाई स्कूल (सोरमपुर) की कुसुम माला कुमारी, पटना के ही गॉवर्मेंट हाई स्कूल (नौबतपुर) की नंदिनी कुमारी, रोहतास के हाई स्कूल (शिवपुर) की बिनु कुमारी, रोहतास के ही एनएन हाई स्कूल (ओसांव) के गुलाम कमील, गया के केदारनाथ हाई स्कूल (तरवान) के नीरज कुमार, गया के एसएस हाई स्कूल (सुलेबत्ता) के अंकित कुमार, गया के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल (भदेया) के मोहित कुमार, गया के ही डॉ. रामप्यारे सिंह हाई स्कूल (कंचनपुर) के मो. इजाउद्दीन अंसारी, औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल (दाउदनगर) के मंजीत कुमार, सिवान के दामोदर हाई स्कूल (नारायणपुर) के सैयद अंसारी एवं सिवान के ही उमाशंकर हाई स्कूल (महाराजगंज) की नीलु कुमारी शामिल हैं।