पटना (आससे)। यह अतिआवश्यक था। समय की मांग हो गयी थी। इससे संक्रमण दर की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। उक्त बातें प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषश्ज्ञ तथा अक्षत सेवा संस्थान के संस्थापक डा॰ अमूल्य कुमार सिंह ने कही। डा॰ अमूल्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सूबे में लगाये गये संपूर्ण लाकडाउन का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। इसने कम्यूनिटी विस्तार का रूप ले लिया है। वर्तमान में भयंकर स्थिति हो गयी है। कोरोना संक्रमण की दर दूसरी लहर में तेजी से फैला है। १५ मई तक के लिए लगाया गया लॉकडाउन छोटी अवधि के लिए है। पर संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए अति आवश्यक है। लॉकडाउन के द्वारा कोविड संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के फलस्वरूप कोविड-१९ संक्रमण पर काबू पाने के लिए हम सक्षम होंगे। डा॰ अमूल्य ने कहा कि लॉकडाडन से जहां संक्रमण दर घटेगी वहीं रोज-दर-रोज बढ़ रही मृत्यु पर भी रोक लगेगा।