पटना

पश्चिम बंगाल में होगा बड़ा परिवर्तन : सुशील मोदी


कहा- हताश हो गयी है सत्तारूढ़ टीएमसी

(आज समाचार सेवा)

पटना। पश्चिम बंगाल में बड़ा परिवर्तन होगा। यह दावा शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा सांसद सुशील मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि बेस्ट बंगाल विस चुनाव मे पहले चरण में लोगों ने जमकर मतदान किये। उन्होंने कहा कि अपराह्न तक ५५ प्रतिशत वोटिंग बंगाल की खाड़ी में उठनेवाले उस भीषण चक्रवात के संकेत हैं, जो भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीएमसी इतनी हताश है कि एक तरफ नंदीग्राम में भाजपा नेता के भाई की गाड़ी पर हमला कराया गया, तो दूसरी तरफ ममता दीदी पार्टी छोडऩे वालों को वापस लाने के लिए खुद फोन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस राजद ने ममता दीदी को पटना बुला कर नोटबंदी के खिलाफ धरना दिलवाया और काला धन रखने वालों का बचाव किया था, वह बंगाल में एक भी सीट पर उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाया।