News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को कांग्रेस ने किसानों के संघर्ष की जीत बताया


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को कांग्रेस ने किसानों के संघर्ष की जीत बताया है। नेताओं ने कहा कि अब सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने की गारंटी देने के लिए कानून बनाए। आंदोलन में जितने भी किसानों ने अपना बलिदान दिया है, उन सभी के स्वजन को मुआवजा दिया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र और किसान आंदोलन की जीत हुई है।

कमल नाथ ने ट्वीट किया तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान एक साल से सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। संघर्ष में पूरी तरह साथ खड़ी रही। एक साल बाद आखिरकार किसानों के संघर्ष की जीत हुई। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। यदि यह निर्णय पहले ही ले लिया जाता तो सैंकड़ों किसानों की जान बच सकती थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों किसानों की मौत हो गई। कभी उन्हें देशद्रोही कहा गया तो कभी आतंकवादी व दलाल पर किसानों ने हिम्मत नहीं हारी।