पटना

बिहार की कई जातियां केंद्र की एससी की सूची में शामिल


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार की कई अनुसूचित जातियों को केंद्र की सूची में शामिल कर लिया गया है। जिन जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल किया गया है उनमें प्रविष्टि छह में चमार, मोची, चमार रविदास, चमार रबिदास, चमार रोहिदास, चर्मकार, प्रविष्टि नौ में धोबी, रजक, प्रविष्टि १० में डोम, धनगड, बोसफोड़, धारीकर, धरकर एवं डोमरा तथा प्रविष्टि २० में पान, सवासी व पानर है।

सामान्य प्रशासन ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सभी सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला पदाधिकारी, सचिव बिहार लोक सेवा आयोग, सचिव बिहार कर्मचारी चयन आयोग, सचिव केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, परीक्षा नियंत्रक, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, निबंधक महाधिवक्ता पटना हाइकोर्ट तथा सचिव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को पत्र लिखकर केंद्र के फैसले से अवगत कराया है।

पत्र में कहा गया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संविधान अनुसूचित जाति आदेश द्वितीय संशोधन अधिनियम २००२ के द्वारा बिहार हेतु अधिसूचित अनुसूचित जाति की सूची की प्रविष्टियों में कतिपय जातियों को सम्मिलित किया गया है। समावेशित जातियों की सूची को पचिारित किया जा रहा है।