पटना

बिहार में मिले 13466 नये संक्रमित, पटना में 2410; स्वस्थ हुए 13584


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की खतरनाक रफ्तार को देखते हुए सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन के बाद तीसरे दिन कोरोना संक्रमित की रफ्तार में कुछ कमी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार ही 14 हजार से अधिक संक्रमित बिहार में मिल रहे थे। वहीं 6 मई को आंकड़ा 15 हजार के भी पार चला गया था।

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है और 13466 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हम कह सकते हैं कि लॉकडाउन लगने से कुछ हद तक संक्रमण की चेन टूटी है। हालांकि अभी इस पर और काबू करने की जरूरत है। वहीं राज्य मे पिछले 24 घंटे में 13584 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पटना में 2410 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 200, औरंगाबाद में 236, बेगूसराय में 488, भागलपुर में 512, बक्सर में 150, गया में 517, गोपालगंज में 246, जहानाबाद में 108, कटिहार में 216, मुंगेर में 603, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548, पूर्णिया में 459, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पूर्वी चंपारण में 267 नए मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार 66 पहुंच गई है। एक दिन पहले पटना जिले में रिकॉर्ड 3665 मरीजों की पुष्टि हुई थी। हालांकि 24 घंटे बाद आंकड़ों में कमी आई है, जिससे थोड़ी राहत है।