भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण को भी किया जब्त
बिहारशरीफ (आससे)। उत्पाद विभाग की टीम ने नूरसराय थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव में छापामारी कर कई अवैध शराब के भट्ठे को ध्वस्त कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किया है। उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नूरसराय के मलबिगहा गांव में वृहद पैमाने पर अवैध देसी शराब निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद छापामारी की गयी। छापामारी के दौरान टीम को देखते हीं सभी धंधेबाज फरार हो गये।
छापामारी के क्रम में कई अवैध शराब के भट्ठे को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सैकड़ों लीटर निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया। इस दौरान चार ड्रम, चार गैलेन, तसला एवं शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले अन्य उपकरण भी टीम ने बरामद की है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस धंधे में जो भी लोग संलिप्त है उनकी पहचान की जा रही है। पहचान कर उक्त धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।