बिहारशरीफ (आससे)। स्थानीय डॉक्टर्स कॉलोनी में अश्विनी कॉस्मेटिक हॉस्पीटल का शुभारंभ जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जिले में पहला कॉस्मेटिक हॉस्पीटल है, जिसकी शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि नालंदा में इस तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कॉस्मेटिक सर्जरी एवं ब्यूटी इंडस्ट्री अभी के दौर में आवश्यक है जिसकी नींव युवा चिकित्सक डॉ अचला वर्मा ने रखी है।
इस अवसर पर विम्स के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी ने कहा कि अत्याधुनिक मशीन से लैस यह हॉस्पीटल पूरे सूबे के लिए नजीर पेश करेगा। डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि आज दोहरे खुशी का पल है। एक ओर डॉ अश्विनी वर्मा के क्लिनिक का 27 साल हो गया है। और, दूसरी ओर अश्विनी कॉस्मेटिक हॉस्पीटल की शुरुआत की गयी है। डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि महानगर को छोड़कर अपनी मिट्टी की सेवा करना गौरव की बात है। यह अस्पताल खुद में एक अनूठा है।
अश्विनी कॉस्मेटिक हॉस्पीटल की कंसल्टेंट डॉ अचला वर्मा ने बताया कि इस हॉस्पीटल में कैमिकल पिल, मेडि फेसियल, फेसियल रिजुविनेशन, बोटॉक्स एंड फिलर्स, लेजर स्क्रीन रिसफ्रेसिंग, स्कार एंड स्ट्रेच मार्क्स, पीआरपी थेरेपी, फेस एंड बॉडी कॉन्टुरिंग, मिजो थेरेपी आदि की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डॉ अश्विनी कुमार वर्मा, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ अभिनव, इंदु वर्मा, उपमहापौर शर्मिली प्रवीण, नदीम जफर, प्रमोद नारायण आदि उपस्थित थे।