बिहारशरीफ (आससे)। आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा द्वारा सेना की लघु इकाई कहे जाने वाले एनसीसी के दो दिवसीय ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा समापन हो गया। परीक्षा का आयोजन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में किया गया था। कॉलेज आगमन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपुल बाया को अंग वस्त्र, वृक्ष, प्रतीक चिन्ह और कलम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस परीक्षा में 5 कॉलेज क्रमशः अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ, जीडीएम कॉलेज हरनौत, किसान कॉलेज सोहसराय के दो कंपनी के कुल 135 कैडेटों ने भाग लिया। इस ‘सी’ सर्टिफिकेट की परीक्षा में लिखित परीक्षा, हथियार, नक्शा, कंपास, संचार, फील्ड क्राफ्रट, बैटल क्राफ्रट आदि से प्रैक्टिकल परीक्षा भी कराए गए। 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपुल बाया पीठासीन अधिकारी के रूप में अपने दल बल के साथ आए थे। उनके साथ 2 एनसीसी ऑफिसर, 2 जूनियर कमीशन अफसर और 2 नन कमीशन अफसर थे।
ज्ञात हो कि 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ‘सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा संचालित करने पीठासीन अधिकारी के रूप में 42 बिहार बटालियन सासाराम गए हुए हैं उनकी अनुपस्थिति में बटालियन के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही परीक्षा संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई। ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने पर सेना में नौकरी में आरक्षण दिया जाता है साथ ही अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहन, कोचिंग के साथ कुछ अंक भी दिए जाते हैं।
38 बिहार बटालियन के कैप्टन डॉक्टर अनुज कुमार, लेफ्रिटनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, लेफ्रिटनेंट राजीव रंजन पांडे, सूबेदार शाहनवाज खान, सूबेदार संजीव कुमार, हवलदार विनय कुमार, लिपिक विजय शंकर प्रसाद आदि ने परीक्षा संचालन में अपने आम भूमिका निभाई।