पटना

बिहारशरीफ: युवती की धारदार हथियार से प्रहार कर की गयी हत्या


बिहारशरीफ (आससे)। रविवार की सुबह हरनौत थाना क्षेत्र के शेरपुर व लक्ष्मणपुर गांव के बीच एक युवती का शव बरामद किया गया है। युवती के शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान है। मृतका की पहचान नेहुसा गांव निवासी जादू पासवान की 20 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी के रूप में  की गयी है। परिजनों ने बताया कि निशु पटना में काम करती थी। शनिवार की रात वह पटना से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसकी हत्या कर दी।

मृतका के पिता ने इस संबंध में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। परिजनों के अनुसार मृतका और आरोपित की बहन पहले एक साथ ही काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गयी है।