Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

भारत और दक्षिण अमेरिका में हमने लोगों को कोरोना से दम तोड़ते देखा : UN महासचिव


  1. संयुक्त राष्ट्र, । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने कहा कि भारत, दक्षिण अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में हमने लोगों को कोविड-19 महामारी के चलते आंखों के सामने दम तोड़ते देखा है। उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत में मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक कि हर कोई सुरक्षित न हो। टीकों, परीक्षणों, दवाओं और आक्सीजन सहित आपूíत की असमान पहुंच ने गरीब देशों को वायरस की दया पर छोड़ दिया है।

कहा, वायरस अब भी हमारे साथ है और खुद को बदल रहा है

गुतेरस ने ग्लोबल हेल्थ समिट को दिए अपने बयान में कहा, भारत, दक्षिण अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में कोरोना महामारी की हालिया लहर ने लोगों को सचमुच हमारी आंखों के सामने दम तोड़ते देखा है। वायरस अब भी हमारे साथ है, फल-फूल रहा है और खुद को बदल रहा है।