Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 99.95% रहा ओवरऑल पासिंग प्रतिशत


महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 16 जुलाई 2021 यानी आज कक्षा 10 या सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया है. राज्य का कुल पासिंग प्रतिशत 99.95 प्रतिशत है. स्टेटवाइज 9 डिविजनों में कोंकण के छात्रों ने ज्यादा पासिंग प्रतिशत हासिल करते हुए 100 प्रतिशत के साथ लिस्ट में टॉप किया है. वहीं नागपुर 99.84 प्रतिशत के साथ सूची में आखिरी स्थान पर है. अमरावती 99.98 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक और लातूर सहित पांच क्षेत्रों में पास प्रतिशत 99.96 प्रतिशत है.

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

बोर्ड चेयरमेन ने बताया कि इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 99.94 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 99.96 प्रतिशत लड़कियों ने एग्जाम पास किया है. गौरतलब है कि 16.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स महाराष्ट्र SSC कक्षा 10 के परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे. छात्र अपना परिणाम दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, लातूर, नागपुर, नासिक, कोंकण, कोल्हापुर और अमरावती में नौ मंडल बोर्डों के माध्यम से राज्य के भीतर परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट् को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतित मार्क्स होने चाहिए.

महाराष्ट्र SSC 2021 परिणाम कैसे करें चेक
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2- होमपेज पर, ‘SSC एग्जाम रिजल्ट 2021’ पर क्लिक करें.
3-अपनी क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें.
4-परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा
5-अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.