News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बंगाल

मालदा में CM योगी का बड़ा आरोप- पश्चिम बंगाल में अराजकता, ईद में जबरदस्ती कराई जाती हैं गो हत्याएं


चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज गया है. इसी सिलसिले में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे हैं. योगी ने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार को कई मामलों में घेरने की कोशिश की है.

पश्चिम बंगाल के माल्दा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ी होती है. आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है. बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है.” उन्होंने कहा कि ”बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है. आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं.”

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च, एक, छह, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. बीजेपी यहां सत्तारूढ़ टीएमसी और गठबंधन को कड़ा मुकाबला दे रही है.